/*/* */ VIDEO: दुकान में दबंगई, कानपुर के लोगों का हंगामा CCTV में कैद - Hindi News Amar Ujala

Hindi news amar ujala provides latest hindi news, breaking news.

Breaking

Thursday, December 27, 2018

VIDEO: दुकान में दबंगई, कानपुर के लोगों का हंगामा CCTV में कैद

कानपुर में दक्षिण इलाके में एक दुकान पर कब्जे को लेकर 2 पक्षो में विवाद हो गया. इसी बीच एक पक्ष ने दुकान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली में सुमन नाम की महिला का विजय कुमार नाम के युवक से दुकान की किरायेदारी पर झगड़ा हो गया. विजय कुछ महिला अधिवक्ता के साथ सुमन की बर्तन की दुकान में घुसा और अधिवक्ता महिलाओं ने सुमन को बेरहमी से पीटा. हंगामे और मारपीट की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया लेकिन थोड़ी देर में विजय कुमार ने दुकान के अंदर और बाहर लगे कैमरे भी तोड़ दिए. हंगामे की सूचना पर 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. साथ ही दबंगई कर रहे विजय कुमार और उनके साथ आई महिलाओं को भी फटकार लगाई. इस मामले में पुलिस ने विजय और महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2AguOFO

No comments:

Post a Comment