/*/* */ VIRAL VIDEO: यूपी के घूसखोर कैमरे में कैद, मोलभाव कर ऐसे वसूलते हैं पाई-पाई - Hindi News Amar Ujala

Hindi news amar ujala provides latest hindi news, breaking news.

Breaking

Thursday, December 27, 2018

VIRAL VIDEO: यूपी के घूसखोर कैमरे में कैद, मोलभाव कर ऐसे वसूलते हैं पाई-पाई

उत्तर प्रदेश के दो शहरों से दो लेखपाल घूस लेते हुए कैमरे में कैद हुए. दोनों मामलों में जांच और एक्शन लिया गया है क्योंकि दोनों के वीडियो वायरल हो गए हैं. बदायूं ज़िले में रिश्वत लेते हुए बिसौली तहसील में तैनात लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर एसडीएम को एफआईआर दर्ज कर एक्शन लेने का आदेश दिया है. इस वीडियो में लेखपाल 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए साफ दिख रहा है. दूसरी ओर, कानपुर में लेखपाल की घूसखोरी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ज़मीन का खसरा देने के लिए 7 हजार की घूस ली जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. बता दें कि सचेंडी कस्बे के युवक से ज़मीन के खसरे के लिए लेखपाल विनोद दुबे ने 15 हजार रुपयों की मांग की. घूस की रकम को लेकर लेखपाल हुज्जत करता हुआ नज़र आया. हालांकि 7 हजार रुपए में उसने खसरा दिया लेकिन युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2AfwE9W

No comments:

Post a Comment