/*/* */ CCTV VIDEO: कस्टमर नहीं, ये हैं घूंघट वाली 'ज्वेल थीफ' - Hindi News Amar Ujala

Hindi news amar ujala provides latest hindi news, breaking news.

Breaking

Wednesday, March 20, 2019

CCTV VIDEO: कस्टमर नहीं, ये हैं घूंघट वाली 'ज्वेल थीफ'

कानपुर में डेरापुर शहर के मुंगीसापुर कस्बे में ज्वेलरी की दुकान से दो महिलाएं जेवर चुराकर फरार हो गई. दरअसल ये दो महिलाएं दुकान में कस्टमर बनकर आईं और दुकानदार से पायल-बिछिया दिखाने को कहा. जैसे ही दुकानदार ने महिलाओं को जेवर दिखाए तो उन्होंने शातिराना अंदाज में डब्बे से जेवर निकालकर अपने पास दबा लिए और वहां से चलती बनी. महिलाओं की ये हरकतें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार को मामले की जानकारी तब हुई जब उसने रात को दुकान बंद करते वक्त जेवर चेक किए. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि इन दो महिलाओं ने गहने चुराए हैं. पीड़ित ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की तलाश में जुट गई है.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2TUCIPZ

No comments:

Post a Comment