/*/* */ VIDEO: इस तरह जलते रहे मकान लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची, लोग सड़कों पर - Hindi News Amar Ujala

Hindi news amar ujala provides latest hindi news, breaking news.

Breaking

Wednesday, March 20, 2019

VIDEO: इस तरह जलते रहे मकान लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची, लोग सड़कों पर

बिहार में सीवान के जीरादेई में भीषण आगजनी से अफरातफरी का माहौल बन गया. आगजनी की घटना में देखते ही देखते 4 झोपड़ीनुमा मकान जलकर राख हो गए. साथ ही मकान में रखा सारा सामान भी खाक हो गया. आग लगने की वजह खाना बनाते वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड के समय से न पहुंचने पर भी काफी नुकसान हुआ जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामला जीरादेई थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर बाबू के भटकन गांव का है. इस आगजनी की घटना के बाद मकान में रहने वाले सभी परिवार सड़क पर आ गए हैं.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2Jlggf2

No comments:

Post a Comment